वाशिंगटन: अमेरिका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति पद के लिए मध्यावधि चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की बैठक के दौरान ट्रंप ने चीन के बारे में कहा कि अमेरिका में दो महीने बाद होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में चीन उन्हें हराने के लिए दखलंदाजी कर रहा है ताकि वे इस चुनाव को ना जीत सकें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस बात का खुलासा करने से पहले भी कई बार कह चुके है कि चीन की पूरी कोशिश है कि वे अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति का चुनाव ना जीत सके. लेकिन शायद चीन को मालूम नहीं है कि उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान जनता के हित के लिए इतना काम किया है कि इस बार के चुनाव में भी जनता उन्हें ही चुनाव जीतने वाली है. यह भी पढ़े: भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद का बयान, कहा-राष्ट्रपति ट्रम्प पर भरोसा नहीं करते देशवासी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस बैठक के दौरान चीन के खिलाफ इतना बड़ा संगीन आरोप जरूर लगाया लेकिन उन्होंने लोगों के सामाने किसी भी तरह का कोई सबूत पेश नहीं किया हैं कि नवंबर में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में चीन किस तरह से दखलंदाजी करके उन्हें चुनाव हरवाना चाहता है.