राष्ट्रपति ट्रम्प ने उत्तर कोरिया पर लगाए अतिरिक्त प्रतिबंध को हटाने दिया आदेश
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- Twitter)

पाम बीच: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उन्होंने उत्तर कोरिया (North Korea) पर नए प्रतिबंध लगाने के अपने प्रशासन के आदेश को वापस ले लिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रम्प अपने ट्वीट में किन प्रतिबंधों की बात कर रहे हैं. उनके इस ट्वीट ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को हैरानी में डाल दिया है क्योंकि मंत्रालय ने किसी नए प्रतिबंध की शुकवार को कोई घोषणा नहीं की.

ट्रम्प ने लिखा, ‘‘अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने आज घोषणा की थी कि उत्तर कोरिया पर पहले से ही जारी प्रतिबंधों के बाद अब उस पर व्यापक स्तर पर और प्रतिबंध लगाए जाएंगे.’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने इन अतिरिक्त प्रतिबंधों को वापस लेने का आज आदेश दिया.’’

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के तानाशाह ने पिता के शव का नहीं किया अंतिम संस्कार, बॉडी को संभालने के लिए हर साल खर्च होते हैं इतने करोड़

व्हाइट हाउस ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि ट्रम्प किन प्रतिबंधों की बात कर रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी नए प्रतिबंध की शुकवार को कोई घोषणा नहीं की थी, लेकिन ट्रम्प ने इस सप्ताह ऐसा करने की धमकी जरूर दी थी. उनके प्रशासन ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने और उत्तर कोरिया की मदद करने के संदेह में दो चीनी जहाजरानी कंपनियों पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगाए थे.