शर्मनाक! अमेरिका में पादरियों ने किया हजारों बच्चों का यौन शोषण, चर्चों ने मामला दबाया

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया से एक चौकानेवाली खबर सामने आ रही है. मंगलवार को अमेरिका की एक ग्रैंड ज्यूरी द्वारा जारी रिपोर्ट में कई डराने वाले खुलासे हुए है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पेन्सिलवेनिया में कई पादरियों ने एक हजार से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया है.

पादरियों ने किया एक हजार से ज्यादा बच्चों का शोषण (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन:  अमेरिका के पेन्सिलवेनिया से एक चौकानेवाली खबर सामने आ रही है. मंगलवार को अमेरिका की एक ग्रैंड ज्यूरी द्वारा जारी रिपोर्ट में कई डराने वाले खुलासे हुए है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पेन्सिलवेनिया में कई पादरियों ने एक हजार से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया है.

यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है जब भारत में भी पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न के मामलें सामने आए है. यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही ज्यूरी ने अपनी रिपोर्ट में तीन सौ पादरियों के नाम भी दिए हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है पादरियों को सजा दिलाने की बजाए चर्चों ने उन्हें बचाने का काम भी किया है. इसलिए वास्तविक संख्या हजारों में हो सकई है.

बीबीसी के मुताबिक ज्यूरी ने अपनी जांच में पाया कि बीते 70 साल के दौरान राज्य के छह केंद्रों के पादरियों ने एक हज़ार से ज़्यादा बच्चों का शोषण किया. पादरियों ने युवा लड़कों और लड़कियों का शोषण किया. रिपोर्ट के मुताबिक कई पीड़ितों को ड्रग्स दी गई थी या बहलाया फुसलाया गया था.

पेन्सिलवेनिया की ज्यूरी ने 18 महीने तक जांच करने के बाद यह रिपोर्ट बनाई है. इस दौरान दर्जनों लोगों की गवाही और तक़रीबन पांच लाख से ज्यादा दस्तावेजों का मुआयना किया गया. बता दें कि पेन्सिलवेनिया में तीस लाख से ज्यादा कैथोलिक रहते हैं.

Share Now

\