गजब! प्रेगनेंट हुआ ट्रांसजेंडर, अनमोल खुशी मिलने के बाद कही दिल को छू लेने वाली बात
अमेरिका के टेक्सास में एक चमत्कारी मामला सामने आया है. यहां एक ट्रांसजेंडर पुरुष के प्रेगनेंट होने की खबर सामने आई है. पुरुष को लग रहा था कि वो प्रेगनेंट नहीं हो सकता. विली पिछले 7 सालों से टेस्टोस्टरोन की दवाई ले रहे थे...
अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में एक चमत्कारी मामला सामने आया है. यहां एक ट्रांसजेंडर(Transgender) पुरुष के प्रेगनेंट होने की खबर सामने आई है. पुरुष को लग रहा था कि वो प्रेगनेंट नहीं हो सकता. विली पिछले 7 सालों से टेस्टोस्टरोन की दवाई ले रहे थे. टेस्टोस्टरोन दवाई मुख्य रूप से पुरुष सेक्स हार्मोन है और हाइपोगोनैडिज्म और कम टेस्टोस्टेरोन के स्तर के लक्षणों के इलाज में ली जाती है.
7 साल तक दवाई खाने के बाद विली सिंपसन अचानक प्रेग्नेंट हो गए यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. विली और स्टीफन ने अपनी कहानी बी टीवी (Barcroft TV) के रियालिटी शो 'एक्सट्रीम लव' (Extreme Love) सीरिज पर शेयर की है. इस वीडियो में दोनों कपल अपने आने वाले बच्चे को लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं.
यह भी पढ़ें: गे पार्टनर ने सेक्स करने से किया इनकार तो लड़के ने चाकू से किया ऐसा काम की मच गया हड़कंप
देखिए वीडियो,
प्रेगनेंसी और बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया से विली बहुत डरे हुए हैं. पहले तो दोनों बच्चे को अडॉप्शन के लिए देना चाहते थे लेकिन फिर बाद में उन्होंने अपना मन बदल दिया. विली अपने बच्चे की परवरिश खुद करना चाहते हैं. गे पिताओं का यह जोड़ा अपने परिवार में आनेवाले नए मेहमान का बेसब्री से इंतेजार कर रहा है.