Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके, 6.1 तीव्रता के साथ कांपी धरती, दहशत में लोग, सुनामी का अलर्ट नहीं!

मुस्लिम देश इंडोनेशिया में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. बुधवार सुबह जैसे ही लोग सोकर बिस्तर से उठ रहे थे. उस समय भूकंप की वजह से धरती अचानक से कांपने लगी. जिससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागने लगे, ताकि अपनी जान बचा सकें.

(Photo Credits Pixabay)

Earthquake in Indonesia:  मुस्लिम देश इंडोनेशिया में आज बुधवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. सुबह- सुबह जैसे ही लोग सोकर बिस्तर से उठ रहे थे. उस समय भूकंप की वजह से धरती अचानक से कांपने लगी. जिससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागने लगे, ताकि अपनी जान बचा सकें. भूकंप की तीव्रता तेज जरूर है. लेकिन सुनामी का अलर्ट नहीं है.

 इंडोनेशिया में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके

भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 6:55 बजे (2255 GMT) आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी. इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एजेंसी (BMKG) ने भूकंप के आने की पुष्टि की है. यह भी पढ़े: Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

सुनामी  का खतरा नहीं

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, फिलहाल इस भूकंप से हुए नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  वहीं USGS  की तरफ से दी जानकारी के अनुसार भूकंप से सुनामी आने का खतरा नहीं है. जो इंडोनेशिया के लिए बड़ी राहत वाली बात है.

 इंडोनेशिया में अक्सर आते रहते हैं भूकंप

यह पहली बार नहीं है जब इंडोनेशिया में भूकंप आया हो. इंडोनेशिया एक विशाल द्वीपसमूह है, जो प्रशांत महासागर के "फायर रिंग" पर स्थित है. यह क्षेत्र अत्यधिक भूकंपीय गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां टेक्टोनिक प्लेटें नियमित रूप से टकराती रहती हैं, जिससे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं.

भूकंप से बचने के उपाय

Share Now

\