
राजनीतिक अस्थिरता के बीच पुर्तगाल में 18 मई को संसदीय चुनाव के लिए मतदान होगा. पुर्तगाल की 51 साल पुरानी लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसे राजनीतिक लिहाज से सबसे अस्थिर दौर बताया जा रहा हैराजनीतिक अस्थिरता के बीच पुर्तगाल की पार्टियां और मतदाता रविवार, 18 मई को होने वाले आम चुनाव के लिए तैयार हैं. यह पुर्तगाल में बीते तीन सालों में तीसरा संसदीय चुनाव होगा. इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री लुईस मोंटेनेग्रो के नेतृत्व वाली सेंटर-राइट सरकार गिर गई थी. मोंटेनेग्रो के आचरण पर सवाल उठने के बाद सरकार संसद में अल्पमत में आ गई. पुर्तगाल की 51 साल की लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह सबसे बुरी राजनीतिक अस्थिरता है.
करीब 1 करोड़ 60 लाख की आबादी वाले पुर्तगाल में हाल के सालों में कई अल्पमत सरकारें रही हैं क्योंकि सत्ता के पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी, 'सेंटर-राइट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी' और सेंटर-लेफ्ट 'सोशलिस्ट्स' के वोट छोटे दलों को मिलते रहे.
शनिवार को प्रधानमंत्री मोंटेनेग्रो और उनके प्रमुख विपक्षी- सोशलिस्ट पार्टी के नेता पेद्रो नूनो सांतोस ने अपनी आखिरी चुनावी रैली की. सांतोस ने कहा, "दो दिन बाकी हैं और हम यह चुनाव जीतेंगे. कोई भी घर नहीं रह सकता, सिर्फ सोशलिस्ट पार्टी ही देश में स्थिरता ला सकती है और पुर्तगाल को दिशा दे सकती है, जो वे नहीं कर पाए पर हम कर सकते हैं और हम पुर्तगाली लोगों के साथ ये हासिल करेंगे."
मोंटेनेग्रो ने अपनी रैली में कहा, "कई सालों से हमने ऐसी शक्ति महसूस नहीं की कि हम एक देश, एक कौम, एक समुदाय और हमारे अंदर की ताकत पर विश्वास करके क्या कर सकते हैं."
गहराती राजनीतिक अस्थिरता
राजनीतिक अस्थिरता उस दौर में गहरा रही है जब पुर्तगाल, यूरोपीय संघ के डेवलपमेंट फंड में 22 अरब यूरो से ज्यादा निवेश करने की प्रक्रिया में है. बार-बार हो रहे चुनाव से मतदाता भी नाराज हैं और इस नाराजगी का फायदा धुर-दक्षिणपंथी पार्टी 'चेगा' को मिल सकता है.
पुर्तगाल भी यूरोप में बढ़ते लोक-लुभावनवाद की लहर में फंस गया है. पिछले चुनाव में चेगा पार्टी तीसरे स्थान तक पहुंच गई थी. एक छोटे दल के साथ बनी सोशल डेमोक्रेट्स की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार एक विवाद के चलते गिरी, जिसमें प्रधानमंत्री लुईस मोंटेनेग्रो की पारिवारिक लॉ फर्म के कारोबारी मामलों में हितों के टकराव की आशंका थी.
फिर से चुनाव मैदान में उतरे मोंटेनेग्रो ने किसी भी गलत आचरण से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जब वह 2022 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख बने, तब उन्होंने फर्म का नियंत्रण अपनी पत्नी और बच्चों को दे दिया था और वे उसके संचालन में शामिल नहीं रहे. सोशलिस्ट पार्टी ने मोंटेनेग्रो के आचरण की संसदीय जांच की मांग की थी.
पढ़ें: चुनाव से ऐन पहले 18,000 विदेशियों को निकालने की तैयारी में पुर्तगाल
सोशल डेमोक्रेट्स को उम्मीद है कि पिछले साल 1.9% की अनुमानित आर्थिक वृद्धि, जो यूरोपीय संघ के 0.8% औसत से ज्यादा है और 6.4% की बेरोजगारी दर, जो लगभग यूरोपीय संघ के औसत के बराबर है, उनके समर्थन को मजबूत रखेगी. उन्हें अपने दम पर सत्ता में वापसी की उम्मीद है.
पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा ने मतदाताओं से अपील की है कि वे आम चुनाव में सक्रिय रूप से हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि यूरोप महाद्वीप को अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए राजनीतिक स्थिरता जरूरी है.