कंदील बलोच मर्डर केस: फरार भाई मोहम्मद आरिफ इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार, गला दबाकर की थी बहन की हत्या
कंदील बलोच (Photo Credits: IANS/Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की पूर्व सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलोच (Qandeel Baloch) का फरार भाई इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति पर कंदील की हत्या का भी आरोप है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डॉन न्यूज को बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद मोहम्मद आरिफ (Muhammad Arif) को मुल्तान में मुजफ्फराबाद पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया है.

आरिफ को बलोच की हत्या के आरोप में फरार घोषित कर दिया गया था. बलोच की 15 जुलाई 2016 को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के अगले दिन, बलोच के एक अन्य भाई मोहम्मद वसी ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया था कि उसने बलोच की हत्या की है क्योंकि सोशल मीडिया पर उसने आपत्तिजनक वीडियो और बयानों से 'बलोच' परिवार का नाम बदनाम कर दिया था.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने PoK वासियों को नियंत्रण रेखा पार नहीं करने की दी चेतावनी

उसने यह भी कहा था कि सोशल मीडिया मॉडल होने के कारण उसकी बहन का चरित्र खराब था और उसे उसकी हत्या का कोई दुख नहीं है. वसीम ने यह भी कबूल किया कि उस समय सऊदी अरब में रह रहे उसके भाई मोहम्मद आरिफ ने उसे कंदील की हत्या करने के लिए कहा था क्योंकि उसे कंदील के व्यवहार के कारण शर्म महसूस होती थी. आरिफ ने वसीम को हत्या के सऊदी अरब जाने के लिए कहा था.

ट्रायल कोर्ट ने 27 सितंबर को वसीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि तीसरे भाई असलम शाहीन समेत पांच अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया. हत्या का मामला बलोच के परिजनों ने दर्ज कराया था.