तस्वीरों में देखिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कैसा बढ़ाया दुनिया में भारत का कद, सम्मान में इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने खुद पकड़ा छाता
पीएम मोदी के सम्मान में इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने खुद पकड़ा छाता (Photo Credits: Twitter, @PBNS_India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. पीएम मोदी की दीवानगी देश- विदेश की सीमाओं को पार कर चुकी है. सामान्य नागरिक हो या बड़ी-बड़ी हस्तियां पीएम मोदी के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने भारत का कद दुनियाभर में बढ़ाया है. कई राष्ट्र पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं. वहीं दूसरे ओर राष्ट्रअध्यक्षों से पीएम मोदी की मित्रता भी प्रगाढ़ हुई है.

पीएम मोदी के विशेष सम्मान की झलक वैसे तो उनके हर हर विदेश दौरे में दिखाई देती है लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि विदेशो में पीएम नरेंद्र मोदी को किस रूप में देखा जाता है. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग सम्मेलन (SCO) में भाग लेने किर्गिस्‍तान (Kyrgyzstan)  गए हुए थे.

इससे पहले पीएम मोदी ने श्रीलंका का दौरा किया. इस दौरान उभरते भारत की कई तरह की तस्‍वीर सामने आई. कहीं वैश्विक स्‍तर की शक्तियां पीएम मोदी की सराहना करती दिखीं तो कहीं कुछ देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष पीएम मोदी के सम्‍मान में प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए.

यह भी पढ़ें- SCO Summit: पीएम मोदी ने इमरान के सामने पाक को लताड़ा, कहा- आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होना जरूरी

शंघाई सहयोग संगठन में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत और सम्मान की खूब चर्चा हो रही है. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मेजबान देश के राष्ट्रपति सूरोनबे जिनबेकोव (Sooronbay Jeenbekov) छाता पकड़े नजर आए. दरअसल किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जब भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का रस्मी स्वागत कर रहे थे उस समय बारिश आ गई. ऐसे में मेजबान राष्ट्रपति ने खुद पीएम मोदी के लिए छाता पकड़ा. इसी तरह का वाकया पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान भी देखने को मिला.

कोलंबो में जब बारिश होने लगी तो राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना (Maithripala Sirisena) ने अन्य अधिकारियों की बजाए खुद छाता पकड़ा. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति की मोदी के साथ छाता पकड़े तस्वीरों को ट्वीट किया था. उन्होंने इस तस्वीर को 'Together with you- com rain or shine' कैप्शन भी दिया था.