पीएम मोदी ने दिया इमरान खान को बातचीत का न्योता: पाकिस्तान
पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credit-IANS/PTI)

नई दिल्ली: इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के पीएम का पद संभाल लिया. शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद इमरान खान ने 20 मंत्रियों के नामों का ऐलान किया. सोमवार को उनके मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस बीच पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिखकर बातचीत के लिए आह्वान किया है. वहीं, कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार होने की बात भी कही.

ज्ञात हो कि इमरान खान के सत्ता की बागडोर संभालने के साथ पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में दूसरी बार शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एक असैनिक सरकार से दूसरी असैनिक सरकार में सत्ता का हस्तांतरण हुआ. उनके विदेश मंत्री ने पीएम मोदी द्वारा इमरान खान को बातचीत के लिए न्योता देने की बात कही है.

पीएम बनने के बाद इमरान ने कहा था कि वो पडोसी देश से रिश्ते सुधारना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते सुधारने के लिए बात की है. जरूरत शांति की है, इसके बिना हम पाकिस्तान की स्थिति नहीं सुधार सकते.' हालांकि, उन्होंने अपने संबोधन में भारत का नाम नहीं लिया. पाक के नए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान की दिशा नहीं बदली तो उसका विनाश अटल है.