PM Cares Fund: तिब्बतियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया योगदान

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने दुनिया भर में रहने वाले तिब्बती समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि (पीएम—केयर्स फंड) में योगदान कर इस संकट के समय में भारत का साथ दें.

तिब्बत ( photo credit : Wikimedia commons)

धर्मशाला, 29 अप्रैल : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने दुनिया भर में रहने वाले तिब्बती समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि (PM Cares Fund) में योगदान कर इस संकट के समय में भारत का साथ दें.

सीटीए ने घोषणा की है कि उनके अधिकारी और कर्मचारी महामारी से लड़ने में सरकार के प्रयासों की सहायता के लिए अपने दैनिक वेतन का योगदान पीएम—केयर्स फंड में करेंगे. यह भी पढ़ें : कर्नाटक: फोन बंद करके करीब 3 हजार COVID-19 मरीज हुए लापता, पुलिस कर रही है उन्हें ट्रेस करने की कोशिश

इस बीच अन्य व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों से भी अपील की गई है कि वे भारत और तिब्बत में स्थित संबंधित कार्यालयों से संपर्क कर सात मई तक पीएम—केयर्स फंड में अपना योगदान दें. तिब्बती निर्वासन प्रशासन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित है.

Share Now

\