US Navy F-35 Jet Crash Video: कैलिफोर्निया में अमेरिकी सेना का F-35 फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान
कैलिफ़ोर्निया में नौसेना का एक F-35 लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया. विमान गिरने से ठीक पहले पायलट ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई.
F-35 Crash News in Hindi: कैलिफ़ोर्निया में बुधवार को एक F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. राहत की बात यह है कि विमान के गिरने से पहले ही पायलट ने सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया, यानी वह विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. यह घटना फ्रेस्नो काउंटी में स्थित लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास हुई. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे यह F-35 जेट एक खेत में जा गिरा.
इस क्रैश की वजह से किसी और व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है. हालांकि, विमान के मलबे से आसपास की घास में आग लग गई, जिसने करीब एक दर्जन एकड़ के इलाके को जला दिया.
विमान किसका था?
यह F-35 विमान नौसेना के VFA-125 स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जिसे "रफ रेडर्स" (Rough Raiders) के नाम से भी जाना जाता है. यह स्क्वाड्रन नौसेना के पायलटों को F-35 विमान उड़ाने की ट्रेनिंग देने का काम करता है. फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना आखिर किस वजह से हुई.