Videos: डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने वाले आरोपी के पास से AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद, हमले के कई वीडियो वायरल
घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है. संभवत: इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी नवंबर चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रम्प, एक हमले से बाल-बाल बचे हैं. शनिवार रात को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित करते समय ट्रम्प पर गोली चलाई गई. हमलावर को सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने मौके पर ही मार गिराया. इस घटना में हमलावर के अलावा एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप न्यू जर्सी पहुंचे
हमलावर की पहचान बेथेल पार्क, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जो एक 20 वर्षीय युवक था. बेथेल पार्क बटलर से लगभग 40 मील दक्षिण में स्थित है. घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है. संभवत: इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी.
हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है. ट्रम्प को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गोली उनके कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली.
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रम्प भाषण दे रहे हैं तभी गोली चलती है. ट्रम्प अपने दाहिने हाथ से कान ढँकते हैं और मंच के पीछे झुक जाते हैं. सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत उनके पास पहुँच जाते हैं. ट्रम्प मंच के पीछे से उठते हैं और मुट्ठी बन्द करके रैली में आए लोगों को हिम्मत का संदेश देते हैं. उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून दिखाई दे रहा है.
ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, बंदूकधारी वहां से करीब 120 मिटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था. उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की. डोनाल्ड ट्रंप का ओपन-एयर कैम्पेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था.
इस हमले के बाद ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. यह घटना पूरे अमेरिका में हड़कंप मचा देने वाली है और ट्रम्प के समर्थकों में भारी गुस्सा और चिंता है.