COVID19 वैक्सीन के परिणामों की घोषणा के दिन ही फाइजर के CEO अल्बर्ट बोउर्ला ने बेचे शेयर
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोउर्ला (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 12 नवंबर: फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोउर्ला (Albert Bourla) ने सोमवार को 56 लाख डॉलर के शेयरों की बिक्री की. यह बिक्री उसी दिन की गई, जब फाइजर और बायोएनटेक ने अपनी कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन को 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी बताया था. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन फाइजर के शेयरों में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, नियम 10बी5-1 नामक एक पूर्व निर्धारित योजना के माध्यम से शेयरों की बिक्री पूरी तरह से कानूनी तरीके से की गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में फाइजर के प्रवक्ता से भी बात की गई, जिन्होंने अपने बयान में इस सौदे को लेकर कोई नई जानकारी नहीं जोड़ी. उन्होंने यही कहा कि शेयरों की बिक्री अगस्त में बनाई गई पूर्व निर्धारित योजना का हिस्सा थी. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइजर के सीईओ ने उसी दिन अपने स्टॉक का 60 फीसदी कैश आउट कर दिया था, जिस दिन कंपनी ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के परिणामों का खुलासा किया था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID19 टिका को लेकर दी जानकरी, कहा- सभी वैक्सीन निर्माताओं के साथ चल रही बातचीत

फाइजर के सीईओ ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के समक्ष की गई फाइलिंग के अनुसार 41.94 डॉलर प्रति शेयर की औसत कीमत पर 132,508 शेयर बेचे. रिपोर्ट के अनुसार, यह शेयर लगभग साल के उच्च स्तर पर बेचे गए हैं. फाइजर और बायोएनटेक ने सोमवार को घोषणा की थी कि कोविड-19 को रोकने के लिए उनके वैक्सीन उम्मीदवार को 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाया गया है.