Peru Bus Accident: पेरू में बस दुर्घटना में 26 की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

दक्षिणी पेरू के अयाकुचो क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

Road Accident (img: File photo)

accidentलीमा, 17 जुलाई : दक्षिणी पेरू के अयाकुचो क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अयाकुचो क्षेत्र के कैंगालो प्रांत के पारस जिले में लॉस लिबर्टाडोरेस राजमार्ग पर "एम्प्रेसा टूरिज्मो मोलिना यूनियन एसएसी" का वाहन सड़क से उतरकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. राष्ट्रीय पुलिस सड़क सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख जॉनी रोलांडो वाल्डेरामा के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं, अग्निशमन विभाग और पुलिस स्वास्थ्य सेवा ने पांच एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पर भेजी. यह भी पढ़ें : Congo Codeco Militia Attack: कांगो की राजधानी के निकट मिलिशिया के हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत

पेरू के समाचार आउटलेट्स और सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में एक क्षतिग्रस्त बस खाई में पड़ी हुई दिखाई दे रही है, तथा जमीन पर मलबा बिखरा हुआ है.दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पेरू में होने वाली 70 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय कारणों से होती हैं.

Share Now

\