Sierra Leone Kush Drug Abuse: पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में नशे के लिए कब्र खोद रहे हैं लोग, अस्तित्व बचाने के लिए लगाई गई इमरजेंसी- VIDEO
पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन इन दिनों नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से जूझ रहा है. यहां इंसान की हड्डियों से बनाई जाने वाली एक साइकोएक्टिव ड्रग 'कुश' ने एडिक्ट्स को कब्र खोदने के लिए मजबूर कर दिया है.
Sierra Leone Kush Drug Abuse: पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन इन दिनों नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से जूझ रहा है. यहां इंसान की हड्डियों से बनाई जाने वाली एक साइकोएक्टिव ड्रग 'कुश' ने एडिक्ट्स को कब्र खोदने के लिए मजबूर कर दिया है. इस ड्रग का असर कई घंटो तक रहता है. इसके डीलर मांग पूरी करने के लिए लुटेरे बन गए हैं, वह अब कब्रों से कंकाल भी चुराने लगे हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने इस भयानक खतरे को देखते हुए देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें: नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट ने किया नूपुर शर्मा को फोन, जानें क्या हुई बातचीत?
नशे के जंजाल में फंसा पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन
राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने बताया कि सिएरा लियोन में कुछ नशेड़ियों को कब्र खोदते देखा गया, जिसके बाद कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां नशीली दवाओं के उपयोगकर्ताओं के बीच मृत्यु दर में वृद्धि हुई है. नशे को खत्म करने के लिए उन्होंने एक टास्क फोर्स का गठन किया है. हर जिले में हर जिले में ऐसे केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां नशे की लत से पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. इन सेंटरों पर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की जा रही है.