पाकिस्तान: इमरान सरकार का बढ़ेगा सिरदर्द, इस समुदाय ने अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज

पीटीएम नेता मंजूर पश्तीन ने कहा कि 'हम पख्तूनों में एकता चाहते हैं. पश्तूनों ने लंबे समय तक दुख सहे और तकलीफों का सिलसिला अभी भी जारी है. हम इनसाफ और शांति चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से कबाइली इलाकों में टारगेट कर की जाने वाली हत्याओं की नई लहर देखी गई है. इनसाफ नहीं किया जा रहा है.'

इमरान खान (Photo Credits: Getty)

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शहर बनूं में पश्तून राष्ट्रवादी संगठन पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (Pashtun Tahafuz Movement) द्वारा आयोजित विशाल सभा में पश्तून समुदाय से उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सभा में दूर दराज के इलाकों से भी पश्तून समुदाय के लोग पहुंचे और इसे पश्तून जनप्रतिनिधियों व कबीलों के मुखियाओं ने संबोधित किया. पीटीएम पाकिस्तान के पश्तूनों का ऐसा संगठन है जिसने कबाइली इलाकों में बिछाई गईं बारूदी सुरंगों को हटाने की मांग उठाई थी. संगठन अपने समुदाय के लोगों की न्यायेत्तर हत्याओं, उनके 'अचानक' लापता हो जाने और गैरकानूनी गिरफ्तारियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है.

सभा में पश्तून नेताओं से एक साथ आने का आह्वान किया गया. नेताओं को पीटीएम के झंडे तले लाने के लिए एक जिरगे (कबीलों के प्रमुखों की समिति) के गठन का फैसला किया गया ताकि पश्तूनों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर एकजुट होकर आवाज उठाई जा सके.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को लाहौर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, फांसी की सजा रद्द

पीटीएम नेता मंजूर पश्तीन ने कहा कि 'हम पख्तूनों में एकता चाहते हैं. पश्तूनों ने लंबे समय तक दुख सहे और तकलीफों का सिलसिला अभी भी जारी है. हम इनसाफ और शांति चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से कबाइली इलाकों में टारगेट कर की जाने वाली हत्याओं की नई लहर देखी गई है. इनसाफ नहीं किया जा रहा है.'

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\