पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने PoK वासियों को नियंत्रण रेखा पार नहीं करने की दी चेतावनी
पाक पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासियों को कश्मीरियों को 'मानवीय सहायता या समर्थन देने के लिए' नियंत्रण रेखा पार नहीं करने की चेतावनी दी है. इमरान ने ट्विटर पर यह चेतावनी तब दी है जब एक दिन पहले आजादी समर्थक जेकेएलएफ के कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के आवाह्न पर पूरे पीओके क्षेत्र के हजारों निवासियों ने कारों और मोटरसाइकिलों से रैली निकाली थी.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर (PoK) के निवासियों को कश्मीरियों को 'मानवीय सहायता या समर्थन देने के लिए' नियंत्रण रेखा (LoC) पार नहीं करने की चेतावनी दी है.
इमरान ने ट्विटर पर यह चेतावनी तब दी है जब एक दिन पहले आजादी समर्थक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) के कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के आवाह्न पर पूरे पीओके क्षेत्र के हजारों निवासियों ने कारों और मोटरसाइकिलों से मुजफ्फराबाद तक रैली निकाली थी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कमर्शियल एयरक्राफ्ट से न्यूयॉर्क से सऊदी अरब के लिए हुए रवाना
जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने डॉन न्यूज को बताया कि जुलूस में शामिल लोग शनिवार सुबह अपनी रैली चकोठी की ओर बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, "चकोठी से हम नियंत्रण रेखा पार कर श्रीनगर के लिए बढ़ेंगे." उन्होंने इच्छा जाहिर की कि प्रशासन और पुलिस उनके लिए अवरोध ना पैदा करे.