Female Journalist Shaheena Shaheen shot dead: पाकिस्तानी महिला पत्रकार शाहीना शाहीन की बलूचिस्तान में गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर है. बलूच में एक महिला पत्रकार (journalist) शाहीना शाहीन (Shaheena Shaheen) को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद महिला को पत्रकारअस्पताल में खून से लथपथ अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वही इस घटना के बाद आम लोग डरे हुए हैं.

महिला पत्रकार शाहीना शाहीन (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर है. बलूचिस्तान के केच जिले में शनिवार को महिला पत्रकार (journalist) शाहीना शाहीन (Shaheena Shaheen) को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शाहीना पाकिस्तान के पीटीवी (PTV) में बतौर एंकर सुबह के प्रोग्राम होस्ट करने के साथ ही बालोची की Dazgohar मैगजीन की संपादक थी. नौकरी छोड़ने को लेकर बलूची आतंकवादियों ने उन्हें कई बार धमकी दी थी. लेकिन उनकी धमकी की परवाह ना करते हुए वह अपनी पत्रकारिता की नौकरी कर रही थी.

एक रिपोर्ट के अनुसार घटना बलूच के तुरबत इलाके में एक आवास के क्वार्टर में हुई. जहां पर शाहीना शाहीन को गोली मारी गई. जिनके शव को अज्ञता लोगों एक निजी अस्पताल में छोड़ दिया. जिसके बाद लोगों को शाहीना के मौत के बारे में खबर मिली. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की रूह कंपा देने वाली दास्तां, पुरुष से बात करने पर भाइयों ने की 2 चचेरी बहनों की हत्या

 

बलूचिस्तान में शाहीना को लैंगिक समानता की महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाने के लिए जाना जाता था. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कि गाली किसने चलवाई हैं. वहीं बलूच के किसी आतंकी संगठन की तरफ से हत्या करवाने को लेकर अब तक जिम्मेदारी नहीं ली गई हैं.

Share Now

\