मुल्तान : पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने तीन आतंकवादियों को पांच साल की सजा सुनाई है. इन आतंकवादियों (Terrorist) को एक प्रतिबंधित संगठन के लिए धन इकट्टा करने का दोषी पाया गया है. यह प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) है जिसने इस साल की शुरुआत में कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों (Indian Armed Forces) पर किये गये आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी.
इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: आतंकियों के हौसले बुलंद, साल 2018 में आतंकवादी हमलों में गई 595 लोगों की जान
इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. आतंकवाद विरोधी विभाग (Anti terrorism Department) की एक ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि तीनों ने अपनी सजा काटनी शुरू कर दी है.