Pakistan: रावलपिंडी में गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास धमाका, 14 लोग घायल
पाकिस्तान के रावलपिंडी में विस्फोट, 14 लोगों के घायल होने की खबर
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistani) के रावलपिंडी (Rawalpindi) में एक भीषण विस्पाफोट हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार गंजमंडी पुलिस स्टेशन (Ganj Mandi Police station) के पास यह विस्फोट हुआ है. खबरों के अनुसार विस्फोट के बाद चारो तरफ अफरा- तफरी मच गई हैं. विस्फोट में 14 लोग घायल बताये जा रहे हैं. पाकिस्तान अखबार द डान के अनुसार, विस्फोट में करीब 25 लोग घायल हो गए. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह ग्रेनेड अटैक था.
रावलपिंडी के सिटी पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहसन यूनास (Muhammad Ahsan Younas) ने कहा कि विस्फोट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं. यूनास ने कहा कि पिछले 10 दिनों में पुलिस स्टेशन के पास दूसरा हमला था. 4 दिसंबर को पीर वधई पुलिस स्टेशन के पास एक विस्फोटक हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत के साथ सात अन्य लोग घायल हुए थे. यह भी पढ़े: पाकिस्तान के अस्पताल में बड़ा आत्मघाती हमला, महिला ने खुद को बम से उड़ाया, 6 पुलिसकर्मियों की मौत- कई घायल
पाकिस्तान के रावलपिंडी में विस्फोट:
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कुछ दूर तक सुनी गई. विस्फोट के बाद इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच चुकी हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंजमंडी पुलिस स्टेशन के पास जहां पर यह विस्फोट हुआ हैं. पुलिस घटना स्थल के आस-पास घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है. फिलहाल अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हैं.