पाकिस्तान: कराची में चीनी दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के कराची में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चीनी दूतावास के पास अचानक से एक बड़ा धमाका हुआ. जिसके बाद चारोतरफ अफरा तफरी मच गई.

पाकिस्तान में आतंकी हमला ( Photo Credit: ANI )

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चीनी दूतावास के पास अचानक से एक बड़ा धमाका (Blast) हुआ. जिसके बाद चारोतरफ अफरा तफरी मच गई. वहीं खबरों के मुताबिक चीनी दूतावास (Chinese Consulate)  के पास कुछ लोग के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों का मुठभेड़ भी हो रहा है. शुरुवाती जानकारी के अनुसार इसे एक आतंकी हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

वहीं इस हमले में तीन के ढेर होने की खबर आ रही है. फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें यह हमला उस जगह हुआ है जहां के करीब डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस आतंकी हमले के पीछे किस संघठन का हाथ है.

Firing near Chinese Consulate in Karachi's Clifton area: ARY News #Pakistan pic.twitter.com/IuesARg8cO

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में बुधवार को एक पुराने मोर्टार का गोला फटने से तीन बच्चों की मौत हो थे. पुलिस ने बताया था कि यह घटना स्वात घाटी के मट्टा तहसील में हुयी. यह क्षेत्र एक समय पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ होता था. पुलिस ने बताया कि बच्चे खेत में पड़े मोर्टार के गोले से खेल रहे थे. उन्हें इसके बम होने का कोई भान नहीं था. उसमें हुए विस्फोट से पांच बच्चे घायल हो गए.

Share Now

\