Who is Shehbaz sharif: जानें कौन हैं शहबाज शरीफ, इमरान खान के बाद बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, आज रात 8 बजे लेंगे शपथ
शहबाज शरीफ (Photo: Facebook)

Who is New PM Shehbaz sharif: पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच शनिवार देर रात विपक्ष ने एकजुट होकर इमरान खान को पीएम की कु्र्सी से हटा दिया. इस सियासी उलटफेर की शुरुआत में ही संयुक्त विपक्ष ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. ऐसे में शहजाब शरीफ आज को देश के नये प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं. क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के पीएम के रूप में चुने जाने को लेकर सदन में वोटिंग शुरू हो गई है. शहबाज शरीफ वोटिंग के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुन लिए जायेंगे. ऐसे में हम जानते हैं कि शहबाज शरीफ कौन है. जिन्हें इमरान खान के बाद पाकिस्तान की कमान मिलने जा रही है.

शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सांसद हैं और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. वह 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता भी. शाहबाज 2018 के चुनावों में पीएम पद के उम्मीदवार भी थे. और पंजाब प्रांत के सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री भी रह चुके थे. यह भी पढ़े: Pakistan: इमरान खान समेत PTI के सभी सांसद देंगे इस्तीफा, आज रात 8 बजे शपथ लेंगे नए प्रधानमंत्री

शहबाज शरीफ भारत पाकिस्तान के बंटवारे के पहले शरीफ का परिवार जम्मू के अनंतनाग जिले में रहा करता था. बंटवारे के बाद शाहबाज ने लाहौर से ग्रैजुएशन किया. 80 के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले शरीफ ने 1988 में पहला चुनाव जीता था. 1997 में वह पहली बार मुख्यमंत्री बने, इसके बाद 2008 और 2013 में भी वह पंजाब के मुख्यमंत्री रहे.