अमेरिकी राजदूत को क्या पाकिस्तान ने बंधक बनाया है ?
पाकिस्तान ने अमेरिकी राजनयिक को स्वदेश जाने से रोका

कराची. एक दौर था जब पाकिस्तान और अमेरिका की दोस्ती काफी मजबूत हुआ करती थी. भारत ने आतंकवाद को लेकर कई बार पाकिस्तान को बेनकाब करने की कोशिश तो की मगर अमेरिका का पाक प्रेम कायम रहा. लेकिन अब इनकी दोस्ती में खटास आ चुकी है. पाक भले ही अमेरिका के बारें में कुछ न कहे मगर ट्रम्प के राष्ट्रपति बनाने के बाद अब दोनों देशों में पहले जैसी मित्रता नहीं है. दोनों देशों के बीच उपजा राजनयिक विवाद अब और बढ़ गया. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने अमेरिकी राजदूत को लगभग बंधक बनाकर ही रख लिया है.

पहले पाकिस्तान ने अमेरिकी सैन्य विमान से राजदूत को स्वदेश लौटने नहीं दिया. उसके बाद अब पाकिस्तान ने इस राजदूत को अमेरिकी दूतावास में एकांत में रखा है. बता दें कि पाकिस्तान ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर कथित तौर पर मोटरसाइकिल सवार शख्स को टक्कर मारने की घटना के बाद एक अमेरिकी राजनयिक को देश छोड़कर जाने से रोक दिया था.

यह पूरा मामला

गौरतलब है कि सात अप्रैल को उत्तरी इस्लामाबाद के दमन-ए-कोह में हुई दुर्घटना में अतीक बेग (22) की मौत हो गई थी. सीसीटी वीडियो में सफेद रंग का चारपहिया वाहन रेड लाइट को नजरअंदाज कर जात दिखाई दे रहा है. यह वाहन आगे एक बाइक को टक्कर मार देता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे कर्नल हॉल चला रहे थे. अमेरिकी दूतावासा ने पाकिस्तान मीडिया की उन रिपोटरें को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कर्नल हॉल शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. जिसके बाद यह केस स्थानीय अदालतों में फंसा है और पाकिस्तान इसे युहीं इस मामले को नहीं छोड़ना चाहता है.