पाकिस्तान: शाहकोट शहर में तेजी से बढ़ रहे AIDS के मामले
एचआईवी (Photo Credits: LubricityforDryMouth/Twitter)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान (Pakistan) में पंजाब प्रांत के शाहकोट शहर में एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक साल में इस शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 140 तक पहुंच गई है. डॉन अखबार के अनुसार इस संबंध में एक कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा पंजाब सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 140 लोगों में से 85 इस साल विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त पाए गए.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इस एजेंसी के फील्ड स्टाफ के सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि ननकाना साहिब जिले के शाहकोट में एचआईवी/एड्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.’’ इसमें कहा गया है कि जिला अधिकारियों के पास प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सुविधाओं की कमी है. इस वजह से स्थिति और गंभीर हो रही है.

यह भी पढ़ें : गुजरात से सटी समुद्री सीमा से घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी कमांडो और आतंकी, हाईअलर्ट पर बीएसएफ और कोस्ट गार्ड

रिपोर्ट में कहा गया है कि विषाणु संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कुछ मामले ऐसे भी हो सकते हैं जिनके बारे में जानकारी न हो. इसमें स्थिति के आकलन के लिए प्रांतवार विस्तृत सर्वेक्षण कराए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार अत्यंत तेजी से बढ़ रहे एचआईवी संक्रमण के मामले में पाकिस्तान समूचे एशिया में दूसरे नंबर पर है. देश में अकेले 2017 में ही संक्रमण के 20 हजार नए मामले सामने आए थे.