PSL Shifted to Dubai: भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, पीएसएल के बचे मैच को UAE में किया शिफ्ट, PCB ने सुरक्षा का दिया हवाला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India Pakistan Tension: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष के बीच पीसीबी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट के शेष आठ मैच अब यूएई में होंगे. पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे। बोर्ड ने कहा है कि मैचों की तारीख और आयोजन स्थलों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.

पीसीबी के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से इस बात का समर्थक रहा है कि "राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए".

ये भी पढें: Fact Check: गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमले का फर्जी वीडियो हो रहा शेयर, भारत-पाकिस्तान युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा; जानें भ्रामक दावे की असली सच्चाई

पीएसएल के बचे मैच UAE शिफ्ट

पाक ने भारत पर लगाया फर्जी आरोप

नकवी ने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पीसीबी ने बाकी के मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने जानबूझकर क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया ताकि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग एक्स को बाधित किया जा सके. घरेलू तथा विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है.

Share Now

\