इमरान सरकार का एक और ढोंग: अब भारत के साथ इस बड़े मुद्दे पर करना चाहता है समझौता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (File Photo: IANS)

इस्लामाबाद: कश्मीर मुद्दे पर बातचीत का राग अलापने वाले पाकिस्तान ने अब भारत के लिए एक और ऑफर पेश किया है. आर्थिक तंगी से बेहाल हो चुके पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का जखीरा बना रखा है. लेकिन अब वह चाहता है कि भारत उसके साथ परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के लिए करार कर ले.

पाकिस्तान ने कहा कि परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के अपने एकतरफा फैसले को भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय समझौते में बदलने की उसकी पेशकश अब भी खुली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पास अभी कुल 130 से 140 परमाणु हथियार हैं जबकि पाकिस्तान के पास कुल 140 से 150 परमाणु हथियार है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने कहा “पाकिस्तान ने अगस्त, 2016 में कहा था कि वह परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के अपने एकतरफा फैसले को भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय समझौते में बदलना चाहता है.”

यह भी पढ़े- इमरान खान ने अलापा कश्मीर राग: ट्वीट कर बहाएं घड़ियाली आंसू, फिर उठाया बातचीत का मुद्दा

अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है तो करोड़ों जाने जा सकती है. हालांकि भारत ने कभी भी परमाणु हमलें की बात नहीं की है लेकिन बौखलाया पाकिस्तान कई बार परमाणु हमलें की धमकी दें चूका है.

पाकिस्तान में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कभी भी आतंकी पाक के परमाणु हथियारों को कब्जे में ले सकते है. अमेरिका सहित कई देशों ने इस पर चिंता जताई है.

बता दें कि पाकिस्तान के पास मध्यम दूरी की गौरी और शाहिन मिसाइले हैं जिनकी मारक छमता 100 किलोमीटर से लेकर 2500 किलोमीटर तक है. भारत के पास पृथ्वी, k-4, K-15, अग्नि-3 और अग्नि-5 जैसे अत्याधुनिक मिसाइल मौजूद हैं, जिनकी ताकत पूरी दुनिया जानती है. यही नहीं भारत के पास परमाणु हमला करने में सक्षम पनडुब्बी भी है. पांच सौ किलोग्राम वजन वाला हाई स्पीड, ले ड्रैग बम है. जिससे पाकिस्तान पल भर में तबाह हो सकता है.