पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान ने किया हमले में अपनी भूमिका से किया इंकार, कहा- बिना किसी जांच के न लगाए आरोप
इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है. हमले में 45 जवान शहीद हुए हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हमला 'गंभीर चिंता का विषय' है. बयान में कहा गया है, "हम ऐसे आक्षेप को खारिज करते हैं जिसमें भारत सरकार और मीडिया हलकों ने बिना किसी जांच के इस आतंकवादी हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ दिया."

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है. जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में दो और जवानों के दम तोड़ने के साथ शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले पर बोले अरुण जेटली, कहा- पाकिस्तान अब नहीं रहा ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’

इसके अलावा, जम्मू एवं कश्मीर में हुए अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में 38 अन्य घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने कहा, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार अपराह्न 3.15 बजे हुआ. जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी थी और जिससे विस्फोट हो गया.