इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव 4 सितंबर को

चुनाव अयोग ने कहा कि नामांकन पत्र की जांच 29 अगस्त को की जाएगी. नामांकन पत्र 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक वापस लिया जा सकेगा। वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन अपराह्न् एक बजे जारी की जाएगी.

इमरान खान (Photo Credit: Getty)

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाला चुनाव 4 सितंबर को होगा. देश के चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह घोषणा की. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा जारी समय-सारणी में, राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र को इस्लामाबाद और चार प्रांतों में 27 अगस्त से पहले पीठासीन अधिकारियों के समक्ष भरा जा सकता है.  राष्ट्रपति मैमून हसन का पांच वर्षो का कार्यकाल 9 सितंबर को समाप्त होने वाला है.

बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव संपन्न होने के बाद अब नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. 18 अगस्त को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी उनकी पार्टी पीटीआई की ओर से दी गई है.

चुनाव अयोग ने कहा कि नामांकन पत्र की जांच 29 अगस्त को की जाएगी. नामांकन पत्र 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक वापस लिया जा सकेगा. वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन अपराह्न् एक बजे जारी की जाएगी.

राष्ट्रपति पद के लिए नेशनल एसेंबली और चार प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

Share Now

\