इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. वह इस आर्थिक संकट से निकलने के लिए नई- नई योजनाएं बना रहा है. इसी योजना में पाकिस्तान ने एक नया प्लान बनाया है. इस प्लान के मुताबिक वह मुर्गी और अंडों से देश के ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी दूर करना चाहता है. जहां सरकार इस कदम को ग्रामीण लोगों की गरीबी दूर करने का मास्टर स्ट्रोक कदम मान रही है. वहीं विपक्ष सरकार की इस योजना की खिल्ली उड़ाते हुए उसकी खूब आलोचना कर रहा है.
पाकिस्तान सरकार अपनी इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को अंडे और मुर्गी पालन के लिए प्रेरित करना चाहती है. सरकार पोल्ट्री साधन मुहैया करा कर लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने की लिए प्रेरित करेगी. बात दें कि पाकिस्तान सरकार को 100 दिन पूरा होने पर इस प्लान को खुद पीएम इमरान खान (Pakistan PM imran khan) ऐलान किया था. इमरान खान का इस प्लान को लेकर कहना था कि उनके इस प्लान से ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी कुछ हद तक दूर किया जा सकता है. यह भी पढ़े: कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लोगों ने कहा ‘कंजूस’, PM मोदी जैसा बनने के लिए बोला
सरकार की क्या है योजना
बता दें कि इमरान खान की सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी मिटाने के लिए ग्रामीण महिलाओं पोल्ट्री पोडक्ट्स में निवेश के लिए प्रेरित करने का फैसला किया है. सरकार ने गरीब महिलाओं को अंडे और मुर्गियां मुहैया कराकर गरीबी को मात देने की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत सरकार गरीब महिलाओं को पोल्ट्री सुविधाएं मुहैया कराएगी, ताकि वे अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकें. लेकिन विपक्ष के लिए उनका योजना मजाक लग रहा है.
इस योजना का मजाक उडाये जाने के बाद इसके बचाव में खुद पीएम इमरान खान उतर आए हैं और उन्होंने टि्वटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि , "औपनिवेशिक मानसिकता वाले लोग मेरे विचार की आलोचना कर रहे हैं, जबकि अगर ये आइडिया किसी विलायती ने दिया होता तो वो लोग इसकी तारीफ कर रहे होते." अपने इस ट्वीट के साथ इमरान खान ने बिल गेट्स के एक लेख का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने मुर्गी और अंडों से गरीबी उन्नमूलन की बात की है.
For the colonised minds when desis talk about chickens combating poverty they get mocked, but when "walaitis" talk about desi chicken and poverty it's brilliance! https://t.co/bjvQQIVoRv
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 1, 2018
गौरतलब हो कि इमरान खान के इस महत्वाकांक्षी योजना का पीपीपी ने इसे प्रधानमंत्री कार्यालय का कॉमेडी-कार्यक्रम कहा है. तो वहीं पीएमएल नवाज ने इस योजना पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कुछ बेहतर करने की बजाय इमरान खान पीएम गूगल करने पर उतरा आए हैं. ऐसे में विपक्ष की आलोचना से इमरान खान तिलमिला हुए लोगों को टि्वटर से जवाब दें रहे है.