भारतीय सेना ने पेश की मानवता की मिसाल, तोहफे के साथ POK के नागरिक को वापिस भेजा घर
देश की सेना ने गुरूवार यानि आज मानवता की मिसाल पेश करते हुए गुलाम कश्मीर के रहने वाले एक नागरिक को रिहा कर दिया है. बता दें कि पीओके में रहने वाले शब्बीर अहमद इसी साल मई महीनें में गलती से भारतीय सीमा में घुस गए थे.
देश की सेना ने गुरूवार यानि आज मानवता की मिसाल पेश करते हुए गुलाम कश्मीर (POK) के रहने वाले एक नागरिक को रिहा कर दिया है. बता दें कि पीओके में रहने वाले शब्बीर अहमद (Shabir Ahmed) इसी साल मई महीनें में गलती से भारतीय सीमा में घुस गए थे. जिसके बाद भारतीय सीमा पर डटें जवानों ने गैर तरीके से भारतीय सीमा में आने के बाद जम्मू-कश्मीर के तंगधार (Tangdhar) क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार शब्बीर अहमद मुजफ्फराबाद के पंजकोट के रहने वाले हैं. 32 वर्षीय शबीर अहमद इसी साल 17 मई को नियंत्रण रेखा पार कर के भारत में प्रवेश कर गए थे. अहमद को भारतीय सीमा में स्थानीय लोगों की मदद के द्वारा तंगधार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. सेना ने अहमद के साथ मानवता का मिसाल पेस करते हुए हर एक जरुरी सामान के साथ सम्मान पूर्वक अपने पास रखा था. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक हरकत, POK के मुजफ्फराबाद में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, दो की मौत
शबीर अहमद को गुरूवार यानी आज दोपहर 1:30 बजे मानवीय आधार पर तंगधार के एसडीएम द्वारा टिथवाल क्रॉसिंग पॉइंट पर पीओके के प्रशासन को सौंप दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय सेना के मानवीय दृष्टिकोण की जमकर सराहना की. भारतीय सेना द्वारा शबीर अहमद को विदाई के रूप में एक उपहार भी दिया गया है.