मेजर जनरल बाबर इफ्तेखार होंगे पाकिस्तान के नए DG ISPR, आसिफ गफूर की लेंगे जगह
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता DG ISPR मेजर जनरल आसिफ गफूर का कार्यकाल समाप्त हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा से बाहर स्थित पाकिस्तान सेना की 40 वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता DG ISPR मेजर जनरल आसिफ गफूर (Major General Asif Ghafoor) का कार्यकाल समाप्त हो गया है. मेजर जनरल आसिफ गफूर की जगह अब मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार (Major General Babar Iftikhar) पाकिस्तानी सेना के नए प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसिफ गफूर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा से बाहर स्थित पाकिस्तान सेना की 40 वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है. मेजर जनरल आसिफ गफूर की जगह अब मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार लेंगे. मेजर जनरल गफूर अब इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के प्रमुख होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेजर जनरल आसिफ गफूर ने महानिदेशक आईएसपीआर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. पदोन्नति के लिए नियत समय के साथ, उन्हें GOC 40 इन्फैंट्री डिवीजन (ओकारा) में स्थानांतरित कर दिया गया है.
यहां देखें ट्वीट-
बता दें कि आसिफ गफूर 26 दिसंबर, 2016 से पाकिस्तान सशस्त्र बलों के प्रवक्ता, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक हैं. उन्हें सितंबर 1988 में 87 एसपी मीडियम रेजिमेंट आर्टिलरी में नियुक्त किया गया था. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. पाकिस्तान सेना में हाल ही में हुए फेरबदल के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.