पंजाब प्रांत आसान भुगतान की सुविधा मुहैया कराने और सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने लॉन्च किया मोबाइल एप्लीकेशन

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जनता को आसान भुगतान की सुविधा मुहैया कराने और सरकार का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है. जियो न्यूज की रिपोट के अनुसार, 'ईपे' एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बिजनेस टू गवर्नमेंट और पब्लिक टू गवर्नमेंट भुगतान किए जा सकेंगे.

पाकिस्तानी मंत्री मुहम्मद हम्माद अजहर (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में जनता को आसान भुगतान की सुविधा मुहैया कराने और सरकार का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से एक मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) लॉन्च किया गया है. जियो न्यूज की रिपोट के अनुसार, 'ईपे' एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बिजनेस टू गवर्नमेंट (Business to Government) और पब्लिक टू गवर्नमेंट (Public to Government) भुगतान किए जा सकेंगे.

शुक्रवार को लॉन्च किए गए एप्लीकेशन को पंजाब वित्त विभाग और पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (Punjab Information Technology Board) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है.

यह भी पढ़ें : शशि थरूर की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- आतंकवाद के साथ नहीं होगी बात, ट्रम्प की मध्यस्थता की भी नहीं जरुरत

इसके माध्यम से पंजाब प्रांत के नागरिक तीन विभिन्न इलेक्ट्रोनिक भुगतान चैनलों- इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और ओवर द काउंटर (ओटीसी) बैंकिंग लेन-देन के माध्यम से अपने करों का भुगतान कर सकेंगे.

एप्लीकेशन के माध्यम से पंजाब प्रांत के नागरिक 17 अंकों की यूनिक पीएसआईडी संख्या भी जारी कर सकेंगे जिससे इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या किसी भी बैंक में जाकर जरूरी टैक्सों का भुगतान किया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\