पाकिस्तान पर टूटने वाला है मुसीबतों का पहाड़, छीन सकती है इमरान खान की कुर्सी ?

आतंकियों को पनाह देने को लेकर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान पर अब एक और संकट आ गया है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पद के अयोग्य ठहराने वाली याचिका को वहां की अदालत ने स्वीकार्य कर लिया है.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (File Photo)

इस्लामाबाद: आतंकियों को पनाह देने को लेकर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान पर अब एक और संकट आ गया है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पद के अयोग्य ठहराने वाली याचिका को वहां की अदालत ने स्वीकार्य कर लिया है. ऐसे में अगर कोर्ट में इमरान खान दोषी साबित हो जाते है तो उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी छीन सकती है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान के खिलाफ यह याचिका लाहौर हाईकोर्ट में दाखिल की गई है. जिस पर हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. याचिका में इमरान खान पर ईमानदार और नेक न होने का आरोप लगाते हुए पद के अयोग्य ठहराने की मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी पीएम ने 2018 के आम चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारियां दी है.

यह भी पढ़े- 5 साल में सीमा पार की 3 सफल एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान में मचाया हाहाकार

याचिकाकर्ता ने उनपर "ईमानदार और धर्मपरायण" नहीं होने तथा 2018 के चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र में अपनी कथित बेटी टायरियन जेड खान वाइट के पिता होने की बात छिपाने का आरोप लगाया है. इसलिए याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि इमरान ने संविधान के अनुच्छेद 62 तथा 63 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है जो संसद सदस्य के लिए "सादिक और अमीन" (ईमानदार और धर्मपरायण) होने की पूर्वशर्त रखता है.

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिये शनिवार को याचिका स्वीकार कर ली गई. टायरियन इमरान की पूर्व पार्टनर ऐना लूसिया वाइट की बेटी हैं. ऐसा कहा जाता है कि टायरियन इमरान खान की ही बेटी हैं. बता दें कि इससे पहले भी इस्लामाबाद हाईकोर्ट में ऐसी ही एक याचिका दायर की गई थी दी जिसे कोर्ट ने व्यक्तिगत मामला बताते हुए खारिज कर दिया था.

Share Now

\