Pakistan: इमरान खान ने खुद को महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसा बताया, अगले चुनाव में जीत का भी किया दावा

अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन 'द इंडिपेंडेंट' को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने अपनी तुलना नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी से की. इसके साथ ही इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी फिर से सरकार में आ सकती है.

Imran Khan (Photo Credit : Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने खुद को महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसा बताया है. अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन 'द इंडिपेंडेंट' को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने अपनी तुलना नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी से की. इसके साथ ही इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी फिर से सरकार में आ सकती है. Pakistan: इमरान खान ने स्वास्थ्य मंत्री को 10 अरब रुपये का मानहानि नोटिस भेजा.

द इंडिपेंडेंट से बात करते हुए इमरान खान ने कहा, कि "मुझे पता है कि वे मुझे फिर से जेल में डाल देंगे. क्योंकि.. उन्हें डर है कि अगर मैं बाहर रहा, तो मेरी पार्टी बहुत मजबूत हो जाएगी. इसीलिए हमें जेल में डालकर चुनाव लड़ने से रोकने की कई कोशिशें की जा रही हैं."

इमरान खान को फिर जेल जाने का डर 

इमरान खान ने कहा, 'इमरान खान ने ब्रिटिश अखबार से कहा, "मैं महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला या मोहम्मद अली जिन्ना के जैसा नेता हूं, और मैं उन नेताओं के नक्शे-कदम पर चल रहा हूं, और मेरा कोई निजी लक्ष्य या महत्वाकांझा नहीं है, इसीलिए, वो मुझे कभी भी जेल में डाल सकते हैं."

इमरान खान ने आगे कहा, कि "जितना वे हमें दबाने की कोशिश करेंगे, पार्टी (पीटीआई) को उतना ही ज्यादा समर्थन मिलेगा." पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने अपनी पार्टी के नेताओं को अगले दो सप्ताह के भीतर अपनी संभावित गिरफ्तारी के बारे में बताया है.

अगले चुनाव में जीत का भरोसा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि बड़ी संख्या में गिरफ्तारियों और आरोपों के बावजूद वह और उनकी पार्टी पाकिस्तान के अगले चुनावों में जीत हासिल करने में सक्षम है. इमरान खान ने कहा, 'मैं राजनीति में करियर बनाने नहीं आया. मैं किसी को भी राजनीति में करियर बनाने की सलाह नहीं देता हूं. नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी, जिन्ना जैसे लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. वे निःस्वार्थ सेवक हैं. इसलिए वे मुझे प्रेरित करते हैं. उन्होंने कभी सत्ता नहीं चाही. वे एक लक्ष्य के लिए लड़े.'

बता दें कि इमरान खान सैकड़ों आरोपों का सामना कर रहे हैं और आए दिन उन्हें अदालतों में पेश होना पड़ रहा है. पिछले साल सत्ता से बाहर होने के बाद से पीटीआई चीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार, हत्या, हमले, देशद्रोह और आतंकवाद जैसे करीब 170 मामले दर्ज किए गए हैं.

Share Now

\