इमरान खान को अपशब्द कहने के आरोप में मौलवी सहित 4 गिरफ्तार
पाकिस्तान में 1100 सिनेमाघर स्थापित करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की योजना के खिलाफ लोगों को कथित रूप से भड़काने और अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में पंजाब प्रांत के एक मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
लाहौर: पाकिस्तान में 1100 सिनेमाघर स्थापित करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की योजना के खिलाफ लोगों को कथित रूप से भड़काने और अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में पंजाब प्रांत के एक मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर मुल्तान से बृहस्पतिवार को मौलवी मौलाना अब्दुल रउफ यजदानी और उसके तीन अनुयायियों को गिरफ्तार किया गया.
प्राथमिकी के अनुसार यजदानी ने मुल्तान में एक मस्जिद में इमरान खान के खिलाफ लोगों को कथित रूप से भड़काने वाला भाषण दिया था. यह भाषण इमरान खान की देश में 1100 सिनेमाघरों की स्थापना की योजना के खिलाफ था.
उन्होंने ‘शराब पीने’ बचाव करने के लिए सूचना मंत्री फवाद चौधरी पर भी प्रहार किया था. उन्होंने इस्लामी अध्ययन शिक्षकों की नौकरी में गैर मुसलमानों के लिए आरक्षण देने संबंधी प्रस्तावित विधेयक की आलोचना की थी.