इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने भारतीय समकक्ष की मौजूदगी के कारण यूएई में हो रहे इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) के सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. भारत को पहली बार अबुधाबी में 1-2 मार्च को विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सम्माननीय अतिथि होंगी.
जियो न्यूज के मुताबिक, कुरैशी ने इसकी घोषणा संसद के संयुक्त सत्र में की, जो भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद शुक्रवार को भी जारी है. उन्होंने कहा, "मैंने अबुधाबी में ओआईसी काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है."
यह भी पढ़ें: OIC को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता था पाकिस्तान, वहीं से हो गया है अलग-थलग
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से निचले स्तर का प्रतिनिधिमंडल ओआईसी सत्र में भाग लेगा और संस्था में भारत को पर्यवेक्षक का दर्जा देने का सख्ती से विरोध करेगा.
सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुषमा स्वराज को बुलाने के ओआईसी के फैसले का विरोध करते हुए कुरैशी ने कहा कि वह अंतर-सरकारी संगठन के अपने भारतीय समकक्ष के निमंत्रण रद्द करने में विफलता के कारण सत्र छोड़ देंगे.