पाकिस्तान चुनाव 2018 फेसबुक ने बढाई अपनी सुरक्षा
फेसबुक ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है. पाकिस्तानी मीडिया की रविवार की रपट के अनुसार फेसबुक ने सुरक्षा के कई कदम उठाए हैं.
इस्लामाबाद, फेसबुक ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है. पाकिस्तानी मीडिया की रविवार की रपट के अनुसार फेसबुक ने सुरक्षा के कई कदम उठाए हैं. कंपनी के प्रवक्ता सरीम अजीज ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ने इस क्षेत्र में संरक्षा व सुरक्षा पर कार्य करने वालों की संख्या बढ़ा दी है और मंच का दुरुपयोग रोकने के लिए समर्पित टीम लगाई गई है. साथ ही, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है, ताकि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लक्ष्य हासिल हो सकें.
इससे पहले अप्रैल में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों में चुनाव से पहले सुरक्षा और पादर्शिता बढ़ाने की घोषणा की थी.
संबंधित खबरें
हैक हो सकता है EVM, वोटिंग मशीनों से चुनावों में धांधली संभव! जब एलन मस्क ने खड़े किए थे सवाल
Pakistan: कुर्रम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 43, जनता सरकार से नराज, सड़कों पर उतर जताया रोष
VIDEO: लेबनान में इजरायल ने की भीषण बमबारी, जोरदार धमाके से दहला बेरूत, विस्फोट का वीडियो वायरल
पहले से कई गुना ज्यादा देशों को वीजा-फ्री एंट्री क्यों दे रहा है चीन
\