पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए नहीं खोला एयरस्पेस, कश्मीर मसले का दिया हवाला
कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हर मोर्चे पर भारत ने सामने ना टिकने वाले पाकिस्तान ने अब एक नई चाल चली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जहाज को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी.
नई दिल्ली: कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. हर मोर्चे पर भारत ने सामने ना टिकने वाले पाकिस्तान ने अब एक नई चाल चली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के जहाज को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी. ऐसे में पूरी दुनिया में भारत के साथ बेहतर रिश्ते बनाने का दावा करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बेनकाब हो गया है. बताना चाहते है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) अक्सर भारत के साथ बेहतर रिश्ते बनानें का दावा करते रहते है.
वही इस पुरे मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi) ने शनिवार को कहा कि कश्मीर को लेकर पैदा हुए मौजूदा हालात में पाकिस्तान भारत को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे सकता है. यह भी पढ़े-कंगाल पाकिस्तान को पुलवामा हमला पड़ा भारी, एयरस्पेस बंद करने से इतने अरब का हुआ नुकसान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पाकिस्तान ने नहीं दी हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति-
जानकारी के लिए बता दें कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) सोमवार को आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर जाने वाले हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया था.