Pakistan Bans Indian Songs: पाकिस्तान ने लगाया भारतीय गानों पर बैन, भारत के एक्शन का बदला लेने के लिए बौखलाया

पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देशभर के एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने गुरुवार को घोषणा की कि अब देशभर के एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे.

India-Pakistan Flag | Pixabay

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव गहराता जा रहा है. इसी बीच पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देशभर के एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने गुरुवार को घोषणा की कि अब देशभर के एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे. इस फैसले को PBA के महासचिव शकील मसूद ने 'देशभक्ति से भरा निर्णय' बताया और कहा कि यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है.

Pahalgam Attack: भारत के एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, बंद किए 1 हजार से ज्यादा मदरसे.

भारत के एक्शन के बाद पाक का फैसला

गौरतलब है कि भारत की ओर से पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों, यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. अब पाकिस्तान ने इसका जवाब भारतीय संगीत पर बैन लगाकर दिया है.

भारतीय गानों के लिए भी तरसेंगे पाकिस्तानी

लता, रफी, किशोर और मुकेश के गीत भी हुए रेडियो से बाहर

पाकिस्तान में लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे दिग्गज भारतीय गायकों के गाने बेहद लोकप्रिय रहे हैं. पाकिस्तानी रेडियो पर इन्हें रोजाना सुना जाता था, लेकिन अब ये सभी गीत एफएम से हटाए जा चुके हैं.

Share Now

\