बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत के खिलाफ की ये बड़ी कार्रवाई

एक सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के कर्मियों ने एक अभियान के दौरान सप्ताहांत में इन्हें गिरफ्तार किया. एक सुरक्षा अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मछुआरों की दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Getty Images)

कराची: पाकिस्तानी अधिकारियों ने सिंध प्रांत के तट के पास देश की सीमा में पड़ने वाले जल क्षेत्र में कथित तौर पर घुस आने के लिए 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. एक सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के कर्मियों ने एक अभियान के दौरान सप्ताहांत में इन्हें गिरफ्तार किया. एक सुरक्षा अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मछुआरों की दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया.

अधिकारी ने कहा, “मछुआरों को कराची के डॉक्स पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया ताकि उनके खिलाफ पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया जा सके.” पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं जो अरब सागर में सर क्रीक के पास पाकिस्तान एवं भारत के बीच तटरेखा सीमा की पुष्टि करने वाली किसी उचित प्रौद्योगिकी के अभाव में गलती से एक-दूसरे के जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. वे तब तक जेल में पड़े रहते हैं जब तक किसी निश्चित मौके पर उन्हें रिहा नहीं किया जाता.

पिछले महीने पीएमएसए ने 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी तीन नौकाएं जब्त कर ली थीं.

Share Now

\