दहशतगर्दों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान में हुआ आतंकी हमला, 14 लोगों की गई जान, अब क्या कहेंगे इमरान खान
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मकरान कोस्टल हाईवे में एक अज्ञात हमलावर ने बस पर हमला कर दिया. इस हमले में हमलवार ने 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक उन अज्ञात हमलावरों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मकरान कोस्टल हाईवे (Makran Coastal Highway) में एक अज्ञात हमलावर ने बस पर हमला कर दिया. इस हमले में हमलवार ने 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक उन अज्ञात हमलावरों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी. मकरान कोस्टल हाईवे पर कराची और ग्वादर के बीच यात्रा करने वाली बसों को रोक लिया और पांच से छह बसों को रोक लिया.
बंदूकधारियों ने एक बस को रोका और इनमें सवार 16 यात्रियों को नीचे उतार लिया. यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की. उतारे गए यात्रियों में हमलावरों ने 14 यात्रियों को गोली मार दी. इस दौरान दो यात्री भागने में कामयाब रहे और पास के चेकपोस्ट पर पहुंच गए.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान के नए विदेश सचिव बने सोहैल महमूद, इन देशों में दे चुके है सेवाएं
डॉन न्यूज के मुताबिक15-20 सशस्त्र हमलावरों ने मकरान कोस्टल हाईवे पर कराची और ग्वादर के बीच यात्रा करने वाली पांच, छह बसों को रोककर इस घटना को अंजाम दिया. मृतकों के शवों को ओरमारा अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जाच कर रही है. हमले के पीछे हमलवारों के मकसद का अभी तक पता नहीं चला है.