इस्लामाबाद: इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को आम चुनाव मे मिली जीत के बाद उन्होंने आज पाकिस्तान के 22वें नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. इमरान खान को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई. इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान की आम जनता को जहां काफी उम्मीदें है वहीं देश के हालात को देखते हुए नए पीएम के सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना है. इमरान की सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने उन्हें मर्सिडीज की S-600 मैबेक नाम की 6 कार दी है. इन में से एक गाड़ी से इमरान खान सफ़र करेंगे.
एक रिपर्ट के मुताबिक इमरान खान के चलने के लिए प्रधानमंत्री हाउस में अल्ट्रा-लक्जरी मर्सिडीज S-600 मैबेक नाम की 6 कारें पहुंच चुकी है. एक कार की कीमत करीब 18 करोड़ बताई जा रही है. ये कार अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगी.इस कार पर बम, गोली, पॉइजन गैस का कोई असर नहीं होता. प्रधानमंत्री आवास पर इन 6 गाड़ियों के अलावा एक बीएमडब्लू M-760 को भी भेजा गया है.
बाते दें कि मर्सिडीज S-600 दूसरी गाड़ियों से काफी लंबी है. यह गाड़ी दिखने में काफी सुंदर है. गाड़ी में इतनी सुविधाएं हैं कि यह एक छोटे से कमरे की तरह लगती है. इस गाड़ी में इतनी जगह है कि इमरान खान इसमें आराम भी कर सकते है.