पाकिस्तान में हाफिज सईद पर कसा शिकंजा, आतंक के लिए पैसा जुटाने का मामला दर्ज
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान की इमरान सरकार ने शिकंजा कसा है.आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद पर आतंक के लिए पैसा जुटाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर, मुल्तान में केस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) पर पाकिस्तान की इमरान सरकार (Imran Khan Govt) ने शिकंजा कसा है.आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) पर आतंक के लिए पैसा जुटाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर, मुल्तान में केस दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि ये सभी मामले अल-अनफाल ट्रस्ट, दावत उल इरशाद ट्रस्ट इत्यादि सहित गैर-लाभकारी संगठनों के नाम पर आतंकवाद (Terrorism) के वित्तपोषण के लिए धनराशि इकट्ठा करने को लेकर किए गए हैं. यह भी पढ़े-आतंकी हाफिज सईद का साला मक्की गिरफ्तार, मुंबई हमले में है मोस्ट वांटेड
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवाद-रोधी विभाग ने कहा कि उसने हाफिज सईद (Hafiz Saeed) और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए हैं. विभाग का दावा है कि हाफिज सईद (Hafiz Saeed) ने पांच ट्रस्टों के माध्यम से पैसे इकट्ठे किए और लश्कर ए तैयबा (LeT) को दिए. मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) में एलईटी की भी संलिप्तता रही है. 2008 में हुए इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.