Coronavirus Worldwide Updates: दुनियाभर में COVID-19 के आकड़ें 24 करोड़ के पार, अब तक 840,000 से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
संक्रमण (Photo Credits: Facebook)

न्यूयॉर्क, 30 अगस्त: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार, दुनियाभर में कोविड -19 से हुई मौतों की संख्या 840,000 से अधिक हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 के मामले वैश्विक स्तर पर 24,892,543 तक पहुंचने के साथ ही दुनियाभर में मृत्यु का आंकड़ा 840,341 हो गया है.

अमेरिका में सबसे अधिक कोविड -19 मामले 5,958,486 सामने आए हैं, साथ ही यहां अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक मौतें 182,711 दर्ज की गई हैं. वहीं ब्राजील में 3,846,153 मामले और 120,262 मौतें दर्ज की गईं हैं, यह प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में एक हजार 157 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि, 8 संक्रमितों की हुई मौत

इसके अलावा 30,000 से अधिक मृत्यु वाले अन्य देशों में मेक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस शामिल हैं.