लादेन के बेटे ने 9/11 के प्लेन हाइजैकर की बेटी से रचाई शादी

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने 11 सितंबर 2001 को हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमलें के प्लेन हाइजैकर की बेटी से शादी कर ली है. खबरों की मुताबिक हमज़ा ने प्लेन हाइजैकर मोहम्मद अट्टा की बेटी से अफगानिस्तान में शादी रचाई.

हमजा बिन लादेन (Photo Credit: Twitter)

रियाद: अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने 11 सितंबर 2001 को हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमलें के प्लेन हाइजैकर की बेटी से शादी कर ली है. खबरों की मुताबिक हमज़ा ने प्लेन हाइजैकर मोहम्मद अट्टा की बेटी से अफगानिस्तान में शादी रचाई. इस शादी की खबर की पुष्टि खुद लादेन परिवार के सदस्यों ने की है.

'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई अहमद और हसन अल-अत्तास ने कहा “हमने सुना है कि हमजा ने मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी की है. हमें पक्का नहीं पता कि कहां लेकिन शायद अफगानिस्तान में”. हालांकि अट्टा की बेटी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. 29 साल के ओसामा के बेटे की शादी अफगानिस्तान में पूरे इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुआ.

ओसामा के भाइयों ने आगे कहा कि हमजा को अब अल-कायदा में काफी ऊंचा पद मिल गया है और वह अपने पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में है. हमजा ऐबटाबाद में ओसामा की तीन जिंदा बची बीवियों में से एक का बेटा है. ओसामा की मौत के बाद से उसकी पत्नियां और बच्चे सऊदी अरब में रहते है.

अमेरिकी सैनिकों द्वारा मारे जा चुके ओसामा बिन लादेन का आतंकी बेटा हमजा अमेरिका की टॉप खुफिया एजेंसी सीआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है. 28 साल का हमजा लादेन अलकायदा का सुप्रीम लीडर है. इस आतंकी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए सीआईए ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.

11 सितंबर 2001 को न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्विन टावर पर अलकायदा ने आतंकी हमला किया था. इस आतंकी हमले में दो अगवा किए हुए विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग से टकरा दिया गया था. इस हमले को 19 आंतकियों ने अंजाम दिया था. हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 117 भारतीय भी शामिल थे.

Share Now

\