एथेंस : ग्रीस के राजधानी एथेंस के नजदीक बीते सप्ताह जंगलों में फैली आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 91 हो गई. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बीते सोमवार को लगी आग 1900 के बाद से यूरोप में सबसे घातक आग है. माटी के समुद्र तटीय शहर में 87 शव पाए गए और अन्य चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि वे पीड़ितों में से 59 की पहचान करने में सक्षम हैं और 25 लोग अभी भी लापता हैं. अस्पताल में अभी भी एक बच्चे सहित 45 लोग भर्ती हैं.
प्रभावित क्षेत्रों में अग्निशमन कर्मियों, जवानों व स्वंयसेवकों द्वारा निरीक्षण का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है.