Coronavirus: अमेरिका में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला. पिछले 24 घंटे में 1,450 लोगों की हुई मृत्यु
विश्वभर में कोरोना महामारी से लोगों का जीवन दुर्भर हो गया है. इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. जी हां अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अबतक 11 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं. वहीं इस महामारी की वजह से कुल 67 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना महामारी से लोगों का जीवन दुर्भर हो गया है. इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका (United States) है. जी हां अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में अबतक 11 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं. वहीं इस महामारी की वजह से कुल 67 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में नोवेल कोरोना वायरस की चपेट में आने से 1,450 लोगों की और मृत्यु हो गई.
बता दें कि नोवेल कोरोना वायरस की वजह से पिछले करीब दो महीने से अमेरिका में सबकुछ ठप पड़ा है. इस वजह से दो करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि उनका देश साल 2020 के अंत तक कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बना लेगा.
यह भी पढ़ें- अमेरिका, यूरोप में बदले मौसम का लुत्फ लेने घर से निकले लोग; रूस में बढ़े वायरस के मामले
वहीं ब्रिटेन में, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कोविड-19 के संभावित वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गए हैं. इस बीच, यूरोप के अन्य डेवलपर्स ने भी कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी के खिलाफ अपने काम को आगे बढ़ा दिया है.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना के मरीजों में दिन प्रतिदिन इजाफा ही देखा जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में COVID-19 सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है. इसमें से 29,453 सक्रिय मामले हैं और 11,707 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं. बता दें कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1373 है.