नार्वे में मस्जिद पर आतंकी हमला, 21 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को हिरासत में भेजा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ओस्लो: अपनी सौतेली बहन की हत्या करने के संदिग्ध और इस सप्ताहांत ओस्लो के पास एक मस्जिद में गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को एक अदालत ने सोमवार को चार हफ्तों की हिरासत में भेज दिया गया. यह व्यक्ति हत्या और आतंकी गतिविधियों का संदिग्ध है.

इस व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय फिलिप मनशॉस के रूप में की गई है. उसे ओस्लो अदालत में पेश किया गया. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. संभवत: मस्जिद में उस पर काबू पाए जाने के दौरान उसे यह चोट लगी होगी. पुलिस ने कहा कि वह धुर दक्षिणपंथी विचारधारा का है.