उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong-Un कोमा में या हुई मौत? बहन किम यो जोंग संभल सकती है सत्ता
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर कई बार बीमार होने या मौत की खबर सुनने को मिली है. लेकिन वह सारी खबरे सिर्फ अफवाह साबित हुई. किम जोंग उन के बारे में एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि दुनिया के सबसे खतरनाक लीडर की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-Un) को लेकर कई बार बीमार होने या मौत की खबर सुनने को मिली है. लेकिन वह सारी खबरे सिर्फ अफवाह साबित हुई. किम जोंग उन के बारे में एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि दुनिया के सबसे खतरनाक लीडर की मौत हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ ही दिन में उनकी बहन किम यो जोंग (Kim Yo-jong) उनकी कुर्सी पर बैठने वाली है. हालांकि कोमा में भी होने की खबर है. लेकिन अधिकारिक रूप से उत्तर कोरिया सरकार की तरफ से पुष्टि नहीं हैं
तानाशाह किम जोंग उन के मौत को लेकर दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग (Kim Dae-jung) के ऑफिसर रह चुके चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया था कि किम जोंग उन कोमा में हैं. इसके बाद उत्तर कोरिया में काफी वक्त बिता चुके पत्रकार रॉय कैली ने दावा किया कि उस देश में इस हद तक गोपनीयता रखी जाती है कि वहां रहने वालों को भी नहीं पता चलता कि देश में क्या हो रहा है. उन्होंने डेली एक्सप्रेस से बातचीत में कहा- 'मुझे सच में लगता है कि उनकी मौत हो गई है लेकिन उस देश के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. यह भी पढ़े: किम जोंग-उन के स्वास्थ्य संबंधी अटकलों के बीच उपग्रह से ली गई तस्वीरों में दिखाई दी उनकी ट्रेन
पत्रकार रॉय कैली (Roy Cali) की माने तो उत्तर कोरिया जैसे टालमटोल करके किम जोंग को लेकर जवाब दे रहा है उससे लगता है कि कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है. उन्होंने कहा है कि जब किम जोंग के पिता किम जोंग इल की मौत हुई थी, तब भी कई महीने बाद लोगों को जानकारी दी गई थी और मुझे लग रहा है कि अब भी वही हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पुष्टि और स्थिति साफ तब होगी जब उनकी बहन किम जो योंग पूरी तरह सत्ता संभाल लेंगी.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के ऑफिसर रह चुके चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया है कि किम जोंग उन की मौत नहीं हुई है, अभी ह कोमा में हैं. उन्होंने दावा किया है कि अभी पूरी तरह से उत्तराधिकारी तय करने की प्रक्रिया नहीं हुई . इसलिए किम यो जोंग को आगे किया जा रहा है क्योंकि ज्यादा वक्त तक गद्दी को खाली नहीं रखा जा सकता.