North Korea Fires Missile: उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, जापान में इमरजेंसी अलर्ट, लोगों से बंकर के अंदर रहने को कहा

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को एक संदिग्ध अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) और दो छोटी दूरी की मिसाइलें पूर्वी सागर की ओर दागीं.

representative image (Photo Credit : Twitter)

सियोल, 3 नवंबर : उत्तर कोरिया ने गुरुवार को एक संदिग्ध अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) और दो छोटी दूरी की मिसाइलें पूर्वी सागर की ओर दागीं. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि प्योंगयांग के सुनन क्षेत्र से सुबह करीब 7.40 बजे लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण और काचॉन से दो कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों (एसआरबीएम) दागी गई हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबी दूरी की मिसाइल ने लगभग 1,920 किमी की गति से लगभग 760 किमी की उड़ान भरी और दो एसआरबीएम ने लगभग 330 किमी की गति से लगभग 70 किमी की ऊंचाई की यात्रा की. यह मई के बाद उत्तर कोरिया की ओर से आईसीबीएम की पहली फायरिंग है. दो दर्जन से अधिक मिसाइलों को दागने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने यह कार्रवाई की है. इनमें से एक ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति के बाद पहली बार वास्तविक समुद्री अंतर-कोरियाई सीमा से दक्षिण की ओर उड़ान भरी. यह भी पढ़े : रूसी आक्रमण ने यूक्रेन के 140 लाख निवासियों को प्रभावित किया: संयुक्त राष्ट्र

उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त हवाई अभ्यास के विरोध में माना जा रहा है. इस बीच अटकलें हैं कि प्योंगयांग जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है. प्योंगयांग सियोल और वाशिंगटन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास को आक्रमण मानकर निंदा करता रहा है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने पहले ही वाशिंगटन के उकसावे के खिलाफ चेतावनी दी थी.

Share Now

\